संजय मांजरेकर ने चुने वो 3 खिलाड़ी जो विराट कोहली के बाद बन सकते हैं RCB के कप्तान

Updated: Sun, Sep 26 2021 10:10 IST
Image Source: Google

भारत के कप्तान विराट कोहली ने पहले भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने की बात की उसके बाद उन्होंने कुछ दिनों बाद ही यह भी ऐलान कर दिया कि वो इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी नहीं करेंगे।

इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर ने आरसीबी के अगले कप्तान को लेकर तीन खिलाड़ियों का नाम बताया है। हालांकि मांजरेकर ने जिन खिलाड़ियों का नाम बताया है उन्होंने कभी भी आज तक बैंगलोर से नहीं खेला है।

पहले खिलाड़ी के तौर पर संजय मांजरेकर ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का नाम लिया है। पोलार्ड ने कई मैचों में मुंबई के लिए कप्तानी कराई है और साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के साथ-साथ सीपीएल में भी कप्तानी करने का अनुभव है।

दूसरे खिलाड़ी के रूप में उन्होंने मुंबई की तरफ से ही खेलने वाले शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चुना है। सूर्यकुमार यादव को भले ही कप्तानी का अनुभव ना हो लेकिन उन्हें कई आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसके वजह से वो भी आरसीबी के अगले कप्तान बनने के दावेदार के रूप में शामिल हो सकते हैं।

तीसरे खिलाड़ी के रूप में मांजरेकर ने डेविड वॉर्नर का नाम लिया है। वॉर्नर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे लेकिन वो अभी इस टीम से केवल बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने एबी डी विलियर्स का नाम लेते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी के पास अनुभव तो है लेकिन वो अभी करियर के आखिरी पड़ाव पर है और कही ना कही लंबे समय तक आरसीबी डी विलियर्स के साथ बतौर कप्तान नहीं टिक सकती।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा," आप एबी डी विलियर्स से कितने साल तक कप्तानी कर सकते हो? मेरे पास ऐसे खिलाड़ी है जो कम से तीन साल के लिए कप्तान रह सकते हैं। पोलार्ड एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके अंदर कप्तान करने की काबिलियत है। सूर्यकुमार यादव और डेविड वॉर्नर मेरे लिए तीन विकल्प हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें