IPL 2021: 2 लोगों ने जबरन की थी मैदान में घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Updated: Thu, May 06 2021 11:56 IST
Image Source: Google

IPL 2021 Suspended: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण स्थगित कर दिया गया है।  बायो-बबल में रहने के बावजूद कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। इस बीच आईपीएल 2021 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच दिल्ली के मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले में दो लोगों ने फर्जी एक्रीडेशन के जरिए घुसने की कोशिश की थी। पुलिस ने इन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर किया है और 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।

एएनआई ने इस खबर के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच के दौरान दो मई को फर्जी मान्यता कार्ड प्राप्त करने और अवैध रूप से अरुण जेटली स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए दो सटोरियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रासंगिक धाराओं के तहत उनपर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

बता दें कि केकेआर टीम के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था। इसके बाद यह मामला यहीं नहीं रुका और सीएसके के खेमे से भी कोरोना की खबरें सामने आने लगीं। हैदराबाद के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें