IPL 2021, 2nd Phase: 19 सितंबर को इन 2 टीमों में होगी पहली भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल
आईपीएल का 14वां सीजन बीच में ही कोरोना के कारण स्थगित हो गया था। लेकिन यूएई में यह लीग 19 सितंबर से वही से शुरू होगा जहां पर बंद हुआ था।
अब आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार 19 सितंबर को आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
इससे पहले टूर्नामेंट के 29 मैच ही हो पाए थे और अभी बचे हुए 31 मैच दुबई, अबू धाबी और शारजाह के मैदान पर खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर दुबई के मैदान पर 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। शारजाह में 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर का आयोजन होगा। दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा तो वही इसका फाइनल 15 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।
बता दें कि आईपीएल के दो दिन बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। कोरोना के कारण आईपीएल टलने से पहले इसकी शुरुआत भारत में ही 9 अप्रैल से हुई थी जहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। जब यह टला तो बीसीसीआई ने इस बात का फरमान दिया था कि उसे पूरा ना होने से बोर्ड को कम से कम 2000 करोड़ का नुकसान होगा।
अभी आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है तो वही चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंक लेकर दूसरे पर काबिज है।