IPL 2021: बूझो तो जानें?, CSK और DC के बीच मुकाबले से पहले वसीम जाफर ने दिया सीक्रेट कोड

Updated: Sat, Apr 10 2021 12:40 IST
Image Source: Google

IPL 2021: पूर्व भारतीय खिलाड़ी और पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वसीम जाफर ने दिल्ली कैपिटल्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से पहले फैंस को डिकोड करने के लिए एक सीक्रेट मैसेज दिया है। वसीम जाफर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए यह सीक्रेट कोड दिया है।

वसीम जाफर ने कैप्शन में लिखा, 'आज के मुकाबले में गौर करने वाले इन 2 खिलाड़ियों को चुना है। मैं शाम को इन दोनों खिलाड़ियों के नाम का खुलासा करूंगा, लेकिन देखते हैं कि इससे पहले कितने लोग इसे डिकोड कर पाते हैं।' वसीम जाफर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक कार्टून की तस्वीर हैं वहीं एक रैप सॉन्ग भी है।

फैंस वसीम जाफर के इस सीक्रेट कोड को डिकोड करते हुए उन दो खिलाड़ियों का नाम बता रहे हैं जिसका जिक्र जाफर ने अपने पोस्ट में किया है। यूजर की मानें तो रैप सॉन्ग से वसीम जाफर का मतलब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ से है वहीं पीले कपड़े में जो कार्टून है वह सैम कुर्रन हैं।

बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया है वहीं अब सबकी नजरें आज होने वाले मुकाबले पर होगी। मुंबई के मैदान पर आज दिल्ली कैपिटल्स और धोनी की चैन्नई सुपर किंग्स के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें