IPL 2022: वॉर्नर-पृथ्वी के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, दिल्ली ने टेबल टॉपर केकेआर को 44 रनों से हराया

Updated: Sun, Apr 10 2022 22:15 IST
Image Source: BCCI

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रविवार (10 अप्रैल) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 44 रनों से हरा दिया। दिल्ली के 215 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम 19.4 ओवरों में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि पांच मैच में दूसरी हार के साथ कोलकाता पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं दिल्ली चार मैच में दूसरी जीत के साथ छठे नंबर पर काबिज है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

कोलकाता के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (54) और नीतीश राणा (30) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए। वहीं खलील अहमद ने तीन विकेट झटके, जबकि शार्दुल ठाकुर ने दो और ललित यादव ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में ही दोनों सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (8) और वेंकटेश अय्यर (18) को खोकर 43 रन बनाए। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 11 ओवरों में कोलकाता का स्कोर 101 पर पहुंचा दिया। टीम को जीतने के लिए 115 रनों की और आवश्यकता थी।
लेकिन राणा 30 रन बनाकर ललित यादव की गेंद पर पृथ्वी को कैच थमा बैठे। इसके साथ ही उनकी और कप्तान श्रेयस के बीच 42 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया। कोलकाता को 11.4 ओवरों में 107 रनों पर तीसरा झटका लगा। अब मैदान पर आंद्र रसेल और कंप्तान श्रेयस ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। इस बीच, कप्तान श्रेयस ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर हिट करने के चक्कर में कप्तान श्रेयस पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 33 गेंदों में 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, सैम बिलिंग्स (15), पैट कमिंस (4), सुनील नरेन (4) और उमेश यादव बिना खाता खोले ही जल्द आउट हो गए, 16वां ओवर फेंकने से आए कुलदीप ने तीन विकेट लेकर कोलकाता की कमर तोड़ दी, जिससे उनका स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 147 हो गया। आखिरी ओवर में रसेल (24) और रसिख सलाम (7)को शार्दुल ने आउट कर कोलकाता को 171 रनों पर ही ढेर कर दिया, जिससे दिल्ली ने यह मैच 44 रनों से अपने नाम किया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, जिससे उन्होंने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाएं 68 रन बनाए। पृथ्वी ने अपनी विस्फोट पारी को जारी रखते हुए 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन वरुण की गेंद पर वह 51 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

8.4 ओवरों में दिल्ली को पहला झटका 93 रन पर लगा। इस बीच, वॉर्नर ने भी 35 गेंदों में छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, पॉवर हिटिंग के मूड में दिख रहे कप्तान पंत (27) आंद्रे रसेल की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे 13 ओवरों में दिल्ली को 148 रनों पर दूसरा झटका लगा।

इसके बाद, ललित यादव (1), वॉर्नर (61) और रोवमैन पॉवेल (8) के जल्दी आउट होने से रन की गति धीमी हो गई। लेकिन, अक्षर पटेल (22 नाबाद) और शार्दुल ठाकुर (29 नाबाद) ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर दिल्ली को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 215 रनों पर पहुंचा दिया। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने दो विकेट लिए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।
 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें