IPL 2022: अक्षर-ललित ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई रोमांचक जीत, मुंबई इंडियंस का 10 साल का हार का सिलसिला जारी

Updated: Sun, Mar 27 2022 20:09 IST
Image Source: Twitter

IPL 2022: ललित यादव (नाबाद 48) और अक्षर पटेल (नाबाद 38) की शानदार पारी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के खेले गए दूसरे मैच में में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराया। मुंबई के 177 रनों के जवाब में दिल्ली ने 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम को ललित और पटेल ने मिलकर 30 गेंदों में 75 रनों की नाबाद साझेदारी कर टूर्नामेंट के पहले ही मैच में जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस की ओर से बेसिल थम्पी ने तीन विकेट झटके। वहीं, मुरुगन अश्विन ने दो विकेट चकटाए, जबकि टाइमल मिल्स ने एक विकेट लिया।

बता दें कि मुंबई की लगातार दसवीं बार आईपीएल में अपना पहला मैच हारी है। यह सिलसिला साल 2013 में शुरू हुआ था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने जबरदस्त शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और टिम सीफर्ट ने मुंबई के आक्रमक तेज गेंदबाजों पर कुछ शानदार शॉट लगाए। लेकिन चौथे ओवर में मुरुगन अश्विन ने दिल्ली को डबल झटका दिया, इस दौरान सीफर्ट (21) को बोल्ड किया। इसके मनप्रीत सिंह को भी बिना खाता ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (1) को भी जल्द ही पवेलियन लौटना पड़ा, जिससे दिल्ली की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई।

दिल्ली ने पावरप्ले में तीन विकेट के नुकसान पर 46 रन ही बनाए। जीतने के लिए 132 रनों की और दरकार थी। 10वें ओवर में बेसिल थम्पी की गेंद पर पृथ्वी चार चौके और दो छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 38 रन बनाकर ईशान के हाथों कैच आउट हो गए। उसी ओवर में रोमेन पोवेल भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 10 ओवरों में 72 रनों पर दिल्ली की आधी टीम सिमट चुकी थी।

ललित यादव और शार्दुल ठाकुर ने लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई बाउंड्री लगाई, जिससे 13 ओवरों में दिल्ली का स्कोर 100 के पार हो गया। अब भी जीतने के लिए 75 रनों की जरूरत थी। लेकिन शार्दुल चार चौके की मदद से 11 गेंदों में 22 रन बनाकर थम्पी की गेंद पर आउट हो गए। दूसरे छोर पर जमे हुए ललित यादव का साथ देने आए अक्षर पटेल ने स्कोर की गति को आगे बढ़ाया।

इस बीच, दोनों ने मिलकर कई बड़े शॉट लगाए, जिससे दिल्ली ने 10 गेंदे शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर चार विकेट से मुंबई इंडियंस को धूल चटा दी। ललित ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से 38 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम की ओर से ललित और पटेल ने मिलकर 30 गेंदों में 75 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में जीत दिलाई।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशांत किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन जोड़ लिए।

पावरप्ले के बाद दिल्ली के स्पिनर्स अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने मुंबई पर दबाव बनाना शुरू किया, जिससे उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। उन्होंने चार चौके और दो छक्के की मदद से 32 गेंदों में 41 रन बनाकर कुलदीप के शिकार बन गए। इसी के साथ कप्तान रोहित और ईशान के बीच 50 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया।

तीसरे नंबर पर आए अनमोलप्रीत सिंह (8) भी कुलदीप को अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गए। चौथे नंबर पर आए तिलक वर्मा ने ईशान के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 13 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंचा दिया। लेकिन वर्मा (22) कुछ अच्छे शॉट लगाकर खलील की गेंद पर पृथ्वी शॉ को कैच दे बैठे। इसी के साथ दोनों के बीच में 22 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई। मुंबई ने अपना तीसरा विकेट 117 रनों पर हो दिए।

वहीं, पांचवें स्थान पर आए कीरोन पोलार्ड ने दूसरे छोर पर टिके ईशान का साथ दिया। लेकिन पोलार्ड (3) बिना कमाल दिखाए, कुलदीप का तीसरा शिकार बन गए। इस बीच, ईशान ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे टीम का स्कोर 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 137 रन हो गए। टिम डेविड और ईशान ने आखिरी के कुछ ओवरों में तेज गति से रन बटोरे, लेकिन खलील के की गेंद पर डेविड (12) चलते बने।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इसके बाद आखिरी ओवर में डेनियल सैम्स ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ दिया, उसी ओवर में ईशान ने अपना विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखा और बैक टू बैक चौके मारकर, मुंबई के स्कोर को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 पहुंचा दिया। ईशान 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 81 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। वहीं, खलील अहमद ने दो विकेट लिए। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें