'कुछ तो शर्म करो नकली 3D प्लेयर', टी-20 में टेस्ट वाली बैटिंग देखकर भड़के फैंस
आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में विजय शंकर ने 20 गेंदों में13 रनों की धीमी पारी खेली जिसके चलते उनकी टीम की रनगति भी धीमी हुई और उनकी इस पारी के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। शंकर को अब तक गुजरात टाइटंस की टीम नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए भेज रही है लेकिन वो अब तक अपनी टीम को निराश ही करते आए हैं।
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में टाइटंस की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर मैथ्यू वेड आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए विजय शंकर आए और उन्होंने पावरप्ले में बेहद ही धीमी बल्लेबाज़ी की और जब उन्होंने बड़े शॉट खेलने की हिम्मत दिखाई तो कुलदीप यादव ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस तरह शंकर की 20 गेंदों में 13 रनों की पारी खत्म हुई।
उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई फैंस ने टी-20 में उनकी इस टेस्ट पारी के लिए जमकर लताड़ लगाई है। एक फैन ने तो कह दिया कि जब विजय शंकर आउट होता है तो एक टीम नहीं बल्कि दोनों टीमें खुश होती हैं। जबकि एक फैन ने कहा कि जिस टीम का नंबर तीन बल्लेबाज़ शंकर हो वो टीम कितनी खराब हो सकती है, आप खुद सोच लीजिए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
आइए आपको दिखाते हैं कि किस तरह फैंस विजय शंकर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।