VIDEO : दो बार लगी बैट से बॉल, आवेश खान का छक्का देखकर राशिद के उड़े होश

Updated: Tue, May 10 2022 23:29 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मैच में लखनऊ की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम सिर्फ 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में गुजरात के लिए मैच के हीरो रहे राशिद खान जिन्होंने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए।

हालांकि जिस ओवर में उन्होंने आखिरी विकेट लिया उसी ओवर में उन्होंने दो छक्के भी खाए। ये छक्के किसी बल्लेबाज़ ने नहीं बल्कि गेंदबाज़ आवेश खान ने लगाए और कमेंटेटर्स भी ये छक्के देखकर हैरान रह गए। आवेश ने बैटिंग से जौहर दिखाते हुए 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला छ्क्का लगाया और इसके बाद अगली ही गेंद पर दूसरा छक्का भी जड़ दिया।

हालांकि, आवेश ने जिस अंदाज़ में दूसरा छक्का लगाया वो काफी दिलचस्प था। दरअसल, राशिद खान के ओवर की तीसरी बॉल उनके बैट पर दो बार लगी और इसके बावजूद गेंद बाउंड्री के पार जाकर गिरी। राशिद खान भी आवेश का ये छक्का देखकर हक्के बक्के रह गए। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

हालांकि, इस ओवर में दो छक्के लगाने के बाद आवेश खान इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट भी हो गए और लखनऊ की पारी सिमट गई। इस मैच में आउट होने से पहले आवेश खान ने 4 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 14 रन बनाए। हालांकि, ये दो छक्के उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें