IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने पूरा किया जीत का छक्का, रोमांचक मैच में केकेआर को 8 रन से हराया
गुजरात टाइटंस (GT) ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 रनों से मात दी। सात मैच में छह जीत के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है। गुजरात के 156 रनों के जवाब में कोलकाता टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आंद्रे रसेल (48) और रिंकू सिंह (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि 6.1 ओवरों में 34 रनों के अंदर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इस दौरान, सैम बिलिंग्स (4), सुनील नरेन (5), नीतीश राणा (2) और कप्तान श्रेयस अय्यर (12) जल्द ही पवेलियन लौट गए, जिसके बाद कोलकाता की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। वहीं, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने पारी संभालने का काम किया।
दोनों ने धर्य के साथ लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। लेकिन 13वें ओवर में दयाल की गेंद पर रिंकू ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 35 रन बनाकर कैच आउट हो गए। जिससे आधी टीम 79 रनों पर लौट गई। जीतने के लिए 78 रनों की जरूरत थी। वेंकटेश (17) भी जल्दी ही चलते बने। सातवें नंबर पर आए आंद्रे रसेल ने कुछ बड़े शॉट लगाए। इस बीच, शिवम मावी (2) को राशिद खान अपना शिकार बनाया, जिससे 15.2 ओवरों में 107 रनों पर कोलकाता ने सात विकेट खो दिए।
अब टीम को 18 गेंदों में 37 रनों की जरूरत थी। रसेल और उमेश ने शानदार बल्लेबाजी की, जिससे 19 ओवरों के बाद कोलकाता ने सात विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। अब छह गेंदों में जीतने के लिए 18 रनों की जरूरत थी। 20वां ओवर डालने आए जोसेफ की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद रसेल (एक चौके और छह छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 48 रन) दूसरी पर आउट हो गए। इसके बाद बाकी चार गेंदों पर 3 रन दिए, जिससे कोलकाता टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी और यह 8 रनों से हार गई।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 156 रन बनाए, जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों 67 रनों की पारी खेली। वहीं, उन्होंने रिद्धिमान साहा (25) के साथ मिलकर 56 गेंदों में 75 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की। इसके बाद, पीछे मैच के हीरो डेविड मिलर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम के लिए 27 रनों का अहम योगदान दिया।
कोलकाता की ओर से 20वें ओवर में आंद्र रसेल ने अभिनव मनोहर (2) और लॉकी फर्ग्यूसन (0), तेवतिया (17) और यश दयाल (0) को आउट कर चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, टिम साउदी तीन विकेट झटके, जबकि शिवम मावी और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया।