‘कुछ तो बात थी उसमें कागज़ पेन लेकर मैच जीता देता है'

Updated: Tue, Apr 26 2022 14:48 IST
Ashish Nehra

IPL 2022: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम कहर ढा रही है। आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है। 12 अंकों के साथ गुजरात की टीम अंकतालिका में नंबर 1 पर काबिज है। गुजरात को मिल रही इस सफलता के पीछे उनके कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का भी अहम योगदान रहा है।

आशीष नेहरा मैदान पर पूरे एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं और खिलाड़ियों से जमकर अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं। इस बीच आशीष नेहरा से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जहां एक ओर दूसरी टीमों के हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ को बकायदा लैपटॉप के साथ रणनीति बनाते हुए देखा जाता है।

वहीं दूसरी तरफ आते हैं आशीष नेहरा साहब। नेहरा जी का अपना स्टाइल है नेहरा जी का अपना स्वैग है। उल्टी टोपी और कागज, कलम के साथ ही आशीष नेहरा विपक्षी टीम के पतन की कहानी लिख रहे हैं। आशीष नेहरा से जुड़ी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो कागज का एक पेपर लिए नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर पर यूजर्स द्वारा भी जमकर रिएक्शन दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने थ्री इडियट्स का फेमस डायलॉग वाला मीम शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ तो बात थी उसमें केवल कागज और कलम लेकर मैच जीता देता था।' वहीं दूसरे यूजर ने नेहरा से जुड़ी तस्वीर शेयर की जिसमें बाउंड्री लाइन पर नेहरा राशिद खान से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर: ऐसा कोई अखबार नहीं जिसमें सचिन तेंदुलकर को 'भगवान' कहा नहीं

बहरहाल जो भी हो इस वक्त आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का परचम लहरा रहा है। गुजरात की टीम कुछ ही जीत दूर है आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से। हार्दिक पांड्या की कप्तानी और नेहरा की कोचिंग फिलहाल जम चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें