VIDEO : बटलर ने मारा 101 मीटर लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद
आईपीएल 2022 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया। इस दौरान ओपनिंग करने आए जोस बटलर ने शुरू से ही मुंबई के गेंदबाज़ों की धुनाई शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने अपना पहला शिकार बनाया युवा तेज़ गेंदबाज़ बेसिल थंपी को, बटलर ने थंपी के पहले ही ओवर में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 26 रन लूट लिए।
थंपी के पहले ओवर में बटलर ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने इस मैच का सबसे लंबा छक्का भी जड़ा जो कि 101 मीटर दूर जाकर गिरा। उनके इस छक्के में इतनी ताकत थी कि गेंद स्टेडियम के भी पार जाकर गिरी। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
बटलर ने आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में ही पचासा ठोक दिया। हालांकि, इस दौरान उनके शुरुआती दोनों साथी जल्दी ही आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद मुंबई के खिलाफ भी निराश कर गए और सिर्फ 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए देवदत्त पड्डिकल भी पिछले मैच की कामयाबी को नहीं दोहरा पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर टाइमल मिल्स की गेंद पर आउट हो गए। आपको बता दें कि मुंबई की टीम हमेशा की तरह अपना पहला मैच हार चुकी है ऐसे में वो ये मुकाबला जीतकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान की टीम अपना पहला मैच जीतकर आ रही है ऐसे में मुंबई के लिए राह आसान बिल्कुल भी नहीं होगी।