IPL 2022 में खेले जाएंगे 74 मैच, इस दिन शुरू हो सकता है 'इंडिया का त्यौहार'
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की शुरूआत 2 अप्रैल से हो सकती है। हालांकि फिलहाल शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आंतरिक रूप से प्रमुख हितधारकों को यह जानकारी दी है कि 2 अप्रैल वह संभावित तारीख है जब टूर्नामेंट शुरू हो सकता है और वेन्यू होगा चेन्नई।
क्रिकबज की खबर के अनुसार दो नई टीमें आने के बाद अगले सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें हैं। अब तक आईपीएल में कुल 8 टीमें थी और पूरे सीजन में 60 मुकाबले होते थे। बीसीसीआई ने आंतरिक रूप से चर्चा की है कि टूर्नामेंट 60 से ज्यादा दिन का होगा और फाइनल मुकाबला 4 या 5 जून को खेला जाएगा। सभी टीमें कुल 14 मुकाबले खेलेंगी।
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स हैं, इसलिए स्पष्ट रूप से पहले मुकाबले के लिए चेपॉक पहली पसंद होगा। वहीं मुंबई इंडियंस के विपक्षी टीम होने की संभावना है।
बता दें कि बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी कि आईपीएल का अगला सीजन भारत में ही खेला जाएगा। कोरोनावायरस महामारी के चलते आईपीएल 2020 और 2021 का दूसरा हाफ यूएई में खेला गया था।