IPL 2022: चेन्नई-कोलकाता की टक्कर के साथ शुरू होगा क्रिकेट का त्यौहार, जानें संभावित प्लेइंग XI और एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

Updated: Fri, Mar 25 2022 21:39 IST
Image Source: Cricketnmore

IPL 2022 CSK vs KKR Preview: मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार (26 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाली भिड़त के साथ ही भारत में क्रिकेट के त्यौहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आगाज हो जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई ने कोलकाता को हराकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।  

एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड (CSK vs KKR Head to Head Record)

चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई की टीम ने 17 औऱ कोलकाता ने 8 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो चेन्नई को चार और कोलकाता को सिर्फ एक में जीत मिली है। 

लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming): टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर वहीं मोबाइल पर हॉटस्टार एप पर फैंस लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।   

चेन्नई बनाम कोलकाता मैच प्रीव्यू ( Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Match Preview)

चेन्नई सुपर किंग्स नए कप्तान रविंद्र जडेजा की अगुआई में मैदान पर उतरेगी। बता दें एमएस धोनी ने टूर्नामेंट से ठीक पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद जडेजा को यह जिम्मेदारी मिली। टीम की बात की जाए तो ऑलराउंडर मोइन अली पहले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वह फिलहाल क्वारंटीन हैं। मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की भारी-भरकम रकम में बिके दीपक चाहर चोटिल हैं। उनकी जगह टीम में कुछ नए चेहरों को देखने का मौका मिल सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर डेवोन कॉनवे पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं।   

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी एक समस्या है। पैट कमिंस और एरॉन फिंच पहले पांच मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। टीम की कमान नए कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में है। हालांकि कई पुराने चेहरे टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच एक मजेदार मुकाबला होने की उम्मीद है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Probable XI

चेन्नई सुपर किंग्स:ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हैंगरकर, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें