'किसी का कचरा, बना KKR का खजाना', उमेश यादव के लिए ये क्या बोल गए हेडन

Updated: Sat, Mar 26 2022 22:11 IST
Cricket Image for 'किसी का कचरा, बना KKR का खजाना', उमेश यादव के लिए ये क्या बोल गए हेडन (Image Source: Google)

IPL 2022 CSK vs KKR: चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में उमेश यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। यादव ने पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ को आउट करके सीएसके के खेमे में खलबली मचा दी और इसके बाद अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे डेवोन कॉनवे भी सिर्फ 3 रन बनाकर यादव का शिकार बने।

एकतरफ सोशल मीडिया पर उमेश यादव की तारीफ हो रही थी वहीं, पावरप्ले में उमेश यादव ने जैसे ही दूसरा विकेट लिया वैसे ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री के दौरान उमेश को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसने सोशल मीडिया पर फैंस का पारा बढ़ा दिया। इसके बाद हेडन को भी फैंस जमकर फटकार लगाने लगे।

दरअसल, उमेश के दूसरा विकेट लेते ही हेडन ने कमेंट्री बॉक्स में कहा, "किसी और का कचरा केकेआर का खजाना बन गया है।" उमेश यादव पिछले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हिस्सा थे लेकिन मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 2 करोड़ की कीमत देकर खऱीदा था और हेडन ने अपनी कमेंट्री में आरसीबी पर ही निशाना साधा कि उनकी टीम में रहकर यादव इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसीलिए उन्हें आरसीबी ने रिलीज़ कर दिया था।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मगर हेडन को क्या पता था कि उनका ये कमेंट भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगा। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस जमकर हेडन पर भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं, इस मैच की बात करें तो केकेआर को मैच जीतने के लिए 132 रनों की दरकार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें