VIDEO : राणा जी ने जड़ा 87 मीटर का 'No Look Six', झूम उठे केकेआर के फैंस

Updated: Sat, Mar 26 2022 23:11 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर विजयी आगाज़ किया है। केकेआर को मैच जीतने के लिए 132 रनों की दरकार थी जिसे उन्होंने आसानी से 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस दौरान केकेआर के सभी बल्लेबाज़ों ने महत्वपूर्ण योगदान दिए। हालांकि, नितिश राणा की 21 रनों की पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

जी हां, आईपीएल 2022 का पहला नो लुक सिक्स नितिश राणा के बल्ले से देखने को मिला। राणा ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल सैंटनर को नो लुक सिक्स लगाया जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे। राणा का ये छक्का 87 मीटर दूर जाकर गिरा और इसका वीडियो फैंस काफी शेयर कर रहे हैं।

हालांकि, जब लग रहा था कि राणा इस मैच में भी लंबी पारी खेलेंगे लेकिन ड्वेन ब्रावो ने उन्हें रायडू के हाथों कैच करवा के उनकी छोटी सी पारी का अंत कर दिया। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय़्यर और सैम बिलिंग्स ने मिलकर टीम को टारगेट के पास ले गए और ये सुनिश्चित किया कि केकेआर इस सीज़न का आगाज़ जीत के साथ करे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

हालांकि, बिलिंग्स 25 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अय्यर नाबाद रहे। वहीं, अगर सीएसके के लिए इस मैच को देखें तो धोनी की हाफ सेंचुरी और ड्वेन ब्रावो के तीन विकेट को छोड़कर इस मैच में उनके लिए याद करने लायक कुछ भी नहीं था। अपने पहले मैच में कप्तानी कर रहे जडेजा ना तो बल्लेबाज़ी में चले और ना ही गेंद से कुछ कमाल दिखा सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें