IPL 2022 Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश, ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वालों को मिलेंगे इतने लाख

Updated: Sun, May 29 2022 11:59 IST
Image Source: Google

IPL 2022 Prize Money: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रविवार (29 मई) को अहमदाहबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात की टीम पहली बार में ही फाइनल में पहुंची है, वहीं राजस्थान ने 14 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। 

जो भी टीम आच का मैच जीतेगी उसपर जमकर पैसों की बरसात होगी। 

चैंपियन बनने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि जब 2008 में पहली बार आईपीएल खेला गया था तब विजेता टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं रनरअप टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पिछले सीजन रनरअप रही कोलकाता नाइट राइडर्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे।  

दूसरे क्वालीफायर में हारने वाली टीम को 7 करोड़ और एलिमिनेटर में हारकर बाहर होने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। मतलब रॉयल चैलेंजप्स बैंगलोर को 7 करोड़, और लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिलेगी।  

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इसके अलावा इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपये, जबकि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये प्राइज मनी दी जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें