IPL 2022: जोस बटलर ने ठोका तूफानी शतक, राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 218 रनों का लक्ष्य
आईपीएल में सोमवार (18 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें RR की टीम ने जोस बटलर के तूफानी शतक (103 रनों) के दम पर KKR के सामने जीत दर्ज करने के लिए 218 रनों का टारगेट सेट कर दिया है। इस मैच में टॉस हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े।
केकेआर को पहली सफलता टीम के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने दिलाई जो कि मैच के 10वें ओवर में देखने को मिली। नरेल ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में देवदत्त पडिक्कल ने 24 रन बनाए। इस विकेट के बाद कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करने उतरे और उन्होंने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। संजू सैमसन को आंद्रे रसेल ने आउट किया और उन्होंने अपनी इनिंग में 200 के स्ट्राइकरेट से 38 रन बनाए।
इसके बाद राजस्थान को चौथा झटका जोस बटलर के रूप में लगा जिन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 103 रन बनाए। बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान के दो विकेट जल्दी गिरे जिसके दौरान रियान पराग 10 और करूण नायर महज़ तीन रन बना सके। हालांकि इसके बाद हेटमायर ने टीम के लिए पारी का अच्छा अंत किया और आखिरी ओवर में 18 रन बनाए। हेटमायर ने 200 की स्ट्राइकरेट से नाबाद 26 रनों की पारी खेली।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
केकेआर के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ सुनील नरेन साबित हुए। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपने कोटे के चार ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट चटकाएं। वहीं पैट कमिंस, शिवम मावी और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।