IPL 2022: आरसीबी ने खोला जीत का खाता, रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया

Updated: Thu, Mar 31 2022 00:14 IST
Image Source: BCCI

IPL 2022: डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में बुधवार को यहां खेले गए आईपीएल 2022 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ तीन विकेट से मैच जीत लिया। आरसीबी को 129 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 19.2 ओवर में 132 रन बनाकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम ने अपना पहला विकेट बल्लेबाज अनुज रावत के रूप में खोया, उन्हें गेंदबाज उमेश यादव ने वापस पवेलियन भेज दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो गेंदों के अंदर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। पहले टिम साउदी ने कप्तान फॉफ डु प्लेसी को आउट किया और अब उमेश यादव ने विराट कोहली को आउट करके उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोहली ने 12 रन बनाए।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

कोलकाता से मिले 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी शुरूआत सही नहीं रही और टीम ने 17 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। छह ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन था।

10वें ओवर के बाद बैंगलोर तीन विकेट खोकर 59 रन पर थी। इस दौरान डेविड विली 17 रन और शेरफेन रदरफोर्ड 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों के बीच 42 रन की साझेदारी हो चुकी थी।

11वें ओवर में बैंगलोर को चौथा झटका लगा। सुनील नरेन ने ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड विली को नीतीश राणा के हाथों कैच कराया। विली 28 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ 53 गेंदों पर 45 रन की साझेदारी की। 11 ओवर के बाद बैंगलोर अब चार विकेट गंवाकर 62 रन पर थी। विली के आउट होने के बाद शाहबाज अहमद क्रीज पर थे।

14 ओवर के बाद शाहबाज अहमद 17 रन और शेरफेन रदरफोर्ड 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

15वें ओवर में टीम को एक और झटका लगा, जब शाहबाज अहमद वरुण चक्रवर्थी के ओवर में क्रीज से आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्होंने गेंद को मिस कर दिया और विकेटकीपर जैक्शन के हाथों आउट हो गए। वरुण चक्रवर्थी का यह पहला विकेट था।

17वें ओवर में एक बार फिर मैच का रुख बदला, जब शेरफेन रदरफोर्ड का दूसरी गेंद में गेंदबाज साउदी ने विकेट झटका, शेरफेन ने 40 गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन बनाए। वहीं, 17वें ओवर की पांचवी गेंद में साउदी ने हसरंगा का विकेट झटका, वणिंदो हसरंगा ने इस दौरान रसेल को कैच थमा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हर्षल पटेल और पहले से बल्लेबाजी कर रहे दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर मैच में जान ला दी और दोनों बल्लेबाज क्रमश: 10 और 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

मैच को फंसते हुए देख दोनों बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से टीम को जीत दिलाई और आरसीबी ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रन बना लिए और मैच को बल्लेबाज कार्तिक ने चौके के साथ समाप्त किया।

संक्षिप्त स्कोर :

केकेआर : 128/10 (आंद्रे रसेल 25, उमेश यादव 18, हसरंगा 4/20)।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आरसीबी : 132/7 (शेरफेन रदरफोर्ड 28, शहबाज अहमाद 27, साउदी 3/20)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें