IPL 2022: अभिषेक शर्मा ने ठोका पचासा, चेन्नई को 8 विकेट से रौंदकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला जीत का खाता

Updated: Sat, Apr 09 2022 19:04 IST
IPL 2022: अभिषेक शर्मा ने ठोका पचासा, चेन्नई को 8 विकेट से रौंदकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला जीत का (Image Source: Google)

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से रौंद दिया। लगातार दो मैच हारने के बाद हैदराबाद ने अपना जीत का खाता खोल लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार चौथी हार है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

सीजन में ओपनर का रोल निभा रहे अभिषेक ने 50 गेंदों में पांच चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 32 रन और राहुल त्रिपाठा ने नाबाद 35 रन की शानदार पारी खेली। 

चेन्नई के लिए  मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जिसकमें मोईन अली ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंबाती रायडू ने 27 और रविंद्र जडेजा ने 23 रन की पारी खेली। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें