IPL 2023: स्टोइनिस ने मचाया गदर, जॉर्डन के ओवर में चौकों-छक्कों की बारिश से बनाए 24 रन

Updated: Tue, May 16 2023 23:39 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने मुंबई के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 47 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के जड़े। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 18वां ओवर करने आये क्रिस जॉर्डन के ओवर में 24 रन कूटे। आपको बता दे कि स्टोइनिस ने अपनी पारी की आखिरी 12 गेंद में 44 रन ठोंके थे। 

पारी का 18वां ओवर करने आये क्रिस जॉर्डन ने ओवर की पहली गेंद ऑफ और मिडिल में एंगल करते हुए एक लेंथ डिलीवरी डाली। स्टोइनिस ने इस गेंद पर आगे बढ़ते हुए लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद जॉर्डन ने स्टंप्स पर ऑफ कटर डाली और स्टोइनिस ने इस पर पंच किया लेकिन गेंद सीधे गेंदबाज के हाथ में गयी। जॉर्डन ने तीसरी गेंद ऑफ कटर और स्टोइनिस की बॉडी पर डाली। 

स्टोइनिस ने इस पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका मार दिया। जॉर्डन ने चौथी गेंद भी ऑफ कटर डाली। स्टोइनिस ने इस पर बैकवर्ड पॉइंट पर कट शॉट खेलते हुए चौका हासिल किया। 5वीं गेंद जॉर्डन ने स्टंप्स पर लो फुलटॉस फेंकी। स्टोइनिस ने इस गेंद पर लॉन्गऑन पर छक्का मार दिया। जॉर्डन ने ओवर की आखिरी गेंद लेग स्टंप पर ऑफ कटर डाली और इस खराब गेंद पर स्टोइनिस ने चौका जड़ दिया। स्टोइनिस ने इस ओवर में कुल 6 0 4 4 6 4 सहित कुल 24 रन बटोरे। 

Also Read: IPL T20 Points Table

स्टोइनिस की इस नाबाद पारी की मदद से लखनऊ 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 177 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। उनके अलावा कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 42 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। इसके बाद वो मांसपेशियों में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए। स्टोइनिस और क्रुणाल ने 82*(59) रन की साझेदारी की। इसके अलावा स्टोइनिस ने निकोलस पूरन (8*) के साथ 60* (24) रन की साझेदारी की। इन दो साझेदारियों की वजह से लखनऊ इस स्कोर तक पहुंच पाया। लखनऊ की तरफ से जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 विकेट चटकाए। वहीं एक विकेट पीयूष चावला ने लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें