IPL 2023: वापसी मैच में शॉ ने अर्धशतक जड़ते हुए मनाया खास जश्न, देखें वीडियो
आईपीएल 2023 में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला चला। उन्होंने टूर्नामेंट के 64वें मैच में पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2023 में 6 मैच खेले थे और सिर्फ 47 रन ही बना पाए थे। इस वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वह अब उन्होंने पंजाब के खिलाफ मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया और अर्धशतक जड़ दिया। अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने जिस तरह का जश्न मनाया है वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 14वां ओवर करने आये राहुल चाहर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चौका जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद मैनेजमेंट को अजीबोगरीब इशारा किया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए 'M' का साइन बनाया। शॉ ने इस मैच में 38 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 213 रन का विशाल स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 82(37)* रन राइली रूसो के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 46(31) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने शॉ के साथ 94 (62) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सॉल्ट 26(14) रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। पंजाब की तरफ से 2 विकेट सैम कुरेन ने लिए।
टीमें
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प
दिल्ली कैपिटल के विकल्प: मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, सरफराज खान
Also Read: IPL T20 Points Table
पंजाब किंग्स के विकल्प: प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, ऋषि धवन, मोहित राठी