IPL 2024: SRH ने पंजाब किंग्स को दिया 183 रन का लक्ष्य, अर्शदीप सिंह ने झटके 4 विकेट

Updated: Tue, Apr 09 2024 21:22 IST
IPL 2024: SRH ने पंजाब किंग्स को दिया 183 रन का लक्ष्य, अर्शदीप सिंह ने झटके 4 विकेट (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 23वें मैच में अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 के स्कोर पर रोक दिया। हैदराबाद इस स्कोर तक युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी के अर्धशतक की मदद से पहुंच पाया। हैदराबाद ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ट्रैविस हेड की जगह राहुल त्रिपाठी को खिलाया। पारी का आखिरी ओवर करने आये सैम करन की आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट ने छक्का जड़ दिया। ये उनकी पहली गेंद थी। 

हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक है। अब्दुल समद ने 11 गेंद में 5 चौको की मदद से 25 रन बनाये। रेड्डी और समद ने छठे विकेट के लिए 50 (20) रन की साझेदारी निभाई। ट्रैविस हेड ने 15 गेंद में 4 चौको की मदद से 21 रन बनाये। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अर्शदीप सिंह ने हासिल किये। सैम करन और हर्षल पटेल 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

टॉस जीतने के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा था कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट वैसा ही रहेगा, इसलिए उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करें। हम भाग्यशाली थे कि हमने पिछला मैच जीता, यह अच्छा है कि हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं। हमने दो मैच जीते हैं और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। (लियाम लिविंगस्टोन पर) वह अभी भी रिकवर हो रहे है, हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।"

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रज़ा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट। 

पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर, ऋषि धवन। 

Also Read: Live Score

हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें