IPL 2024: कप्तान गायकवाड़ और मिचेल ने जड़े अर्धशतक, चेन्नई ने हैदराबाद को दिया 213 रन का लक्ष्य

Updated: Sun, Apr 28 2024 21:30 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के अर्धशतकों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर बनाया। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई  में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।  

चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान गायकवाड़ के बल्ले से निकले। उन्होंने 54 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 98 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वो 2 रन से इस सीजन में अपने लगातार दूसरे शतक से चूक गए। उन्होंने 27 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। मिचेल ने 32 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 29 गेंद में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। 

गायकवाड़ और मिचेल ने दूसरे विकेट के लिए 107(64) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। शिवम दुबे ने 20 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। गायकवाड़ और दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 74 (35) रन की साझेदारी निभाई। हैदराबाद की तरफ से एक-एक विकेट भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट को मिले। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। 

हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर। 

Also Read: Live Score

चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें