IPL 2024: डी कॉक-पूरन और क्रुणाल की शानदार पारियों के दम पर LSG ने PBKS को दिया 200 रन का लक्ष्य

Updated: Sat, Mar 30 2024 21:29 IST
IPL 2024: डी कॉक-पूरन और क्रुणाल की शानदार पारियों के दम पर LSG ने PBKS को दिया 200 रन का लक्ष्य (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डी कॉक, स्टैंड इन कप्तान निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या की शानदार पारियों की मदद से पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर बनाया। इस मैच में केएल राहुल लखनऊ की तरफ से इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेल रहे है। टीम की कमान पूरन संभाल रहे है। लखनऊ ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केएल राहुल की जगह नवीन-उल-हक को खिलाया। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है। 

लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन डी कॉक ने बनाये। उन्होंने 38 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पूरन ने 21 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या ने 22 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 43* रन की पारी खेली। डी कॉक और पूरन ने चौथे विकेट के लिए 47 (27) रन जोड़े। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। 2 विकेट अर्शदीप सिंह के खाते में गए। एक-एक विकेट कागिसो रबाडा और राहुल चाहर लेने में सफल रहे। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। 

पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट खिलाड़ी: प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया। 

Also Read: Live Score

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें