IPL 2024: देशपांडे ने SRH की हालत की पतली, लगातार दो गेंदों में हेड और अनमोलप्रीत को बनाया अपना शिकार, देखें Video

Updated: Sun, Apr 28 2024 22:25 IST
IPL 2024: देशपांडे ने SRH की हालत की पतली, लगातार दो गेंदों में हेड और अनमोलप्रीत को बनाया अपना शिका (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड (Travis Head) और अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) को लगातार दो गेंदों में आउट कर दिया। हैदराबाद ने इस मैच में अनमोलप्रीत सिंह को टी नटराजन की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खिलाया। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई  में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।  

पारी का दूसरा ओवर करने आये तुषार ने 5वीं गेंद फुल और आउटसाइड ऑफ डाली। हेड ने इस गेंद पर बड़ा डीप पॉइंट पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वहां खड़े डेरिल मिचेल ने एक आसान सा कैच लपक लिया। हेड इस मैच में 7 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए। तुषार ने अगली गेंद फुल अनमोलप्रीत की डाली। गेंद टप्पा पड़ने के बाद स्विंग होते हुए बाहर की और निकली और अनमोलप्रीत इस गेंद को समझ नहीं पाए।

वहीं गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए एक्स्ट्रा कवर पर खड़े मोईन अली ने एक आसान सा कैच लपक लिया। अनमोलप्रीत गोल्डन डक पर आउट हो गए। देशपांडे ने इसके बाद अपने अगले ओवर की 5वीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। अभिषेक ने 9 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 98(54) रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 52(32) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। दुबे ने 39(20)* रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। 

CSK के इम्पैक्ट खिलाड़ी: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर। 

Also Read: Live Score

SRH के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें