WATCH: 'धोनी हेलमेट निकालो', फैन की डिमांड पर धोनी ने उतार दिया हेलमेट

Updated: Mon, Apr 01 2024 13:23 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में बेशक चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन आखिरी ओवरो में एमएस धोनी की बैटिंग देखकर फैंस इस हार के ग़म को भी भूल गए। धोनी ने 16 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली और चौके छक्कों की बारिश करते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।

इस मैच के बाद भी धोनी छाए रहे और सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो चर्चा का विषय बन गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ बातचीत कर रहे हैं और तभी फैंस ने धोनी से अपना हेलमेट हटाने के लिए कहना शुरू कर दिया। ऐसे में धोनी ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनकी बात मानते हुए अपना हेलमेट उतार दिया।

धोनी का ये दिल को छू लेने वाला वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर और कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतकों की बदौलत अपने 20 ओवरों में 191-5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। जब सीएसके के ओपनर्स रन-चेज़ के लिए मैदान पर उतरे तो उनकी शुरुआत काफी खराब रही। दोनों ओपनर्स 7 रन के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और सीएसके को फिर से मैच में ला खड़ा किया।

Also Read: Live Score

हालांकि, बीच के ओवरों में रनरेट काफी बढ़ गया और 16.1 ओवर में स्कोर 120-6 हो गया। धोनी इस स्कोर पर मैदान में आए और यहां से मैच जीतना नामुमकिन ही था क्योंकि 23 गेंदों पर 71 रनों की आवश्यकता थी। हालांकि, धोनी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की हार के अंतर को 20 रन तक सीमित रखा। अपनी इस हार के बावजूद, गत चैंपियन अभी भी आईपीएल 2024 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी तीन मैचों में पहली जीत के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोल चुकी है और फिलहाल पंत की टीम सातवें स्थान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें