IPL 2024: लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे रचिन पर फूटा फैंस का गुस्सा, कहा- अब तो रन बना लो

Updated: Fri, Apr 19 2024 20:23 IST
IPL 2024: लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे रचिन पर फूटा फैंस का गुस्सा, कहा- अब तो रन बना लो (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 में शुरूआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) लगातार खराब प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी की वो आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन बनाएंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। वो मोहसिन खान की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इस वजह से फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। 

पारी का दूसरा ओवर करने आये मोहसिन ने पहली गेंद फुल लेंथ पर डाली जो एंगल बनाते हुए गयी। रचिन इस गेंद को खेलने में थोड़ा लेट हो गए। वहीं गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई। रचिन गोल्डन डक ओर आउट हो गए। उन्होंने आईपीएल में खेले अभी तक 7 मैचों  सिर्फ 133 रन ही बनाये है। उन्होंने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में आरसीबी के खिलाफ 37(15) और दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 46(20) रन की पारियां खेली थी। इसके बाद खेले 5 मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में फैंस उनसे बेहद नाराज है और टीम में उनकी जगह को लेकर भी लगातार सवाल खड़े कर रहे है। फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। 

आईपीएल 2024 में खेले जा रहे 34वें मैच में लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। 

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान। 

Also Read: Live Score

चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें