IPL 2024, Final: कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदते हुए तीसरी बार जीता खिताब

Updated: Sun, May 26 2024 22:34 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने 10 साल बाद तीसरी बार फाइनल जीत लिया। इससे पहले उन्होंने 2012 और 2014 में खिताब जीता था। इस मैच में हैदराबाद ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ट्रैविस हेड की जगह अब्दुल समद को खिलाया। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे फाइनल मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने जो 2012 का फाइनल जीता था वो इसी मैदान पर जीता था। 

हैदराबाद की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 18.3 ओवर में 113 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। ये आईपीएल के इतिहास में फाइनल में सबसे कम स्कोर है। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 24(21) रन पैट कमिंस के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्के लगाया। एडेन मार्करम ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन का योगदान दिया। 

हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंद में एक चौके की मदद से 16 रन और नितीश रेड्डी ने 10 गेंद में एक चौके की मदद से 13 रन का योगदान दिया। आंद्रे रसेल ने कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और वैभव अरोड़ा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने मैच को 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाये। उन्होंने 26 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 52* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। वेंकटेश ने गुरबाज़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 91(45) रन जोड़े। हैदराबाद की तरफ से एक -एक विकेट पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने हासिल किया। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। 

कोलकाता के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड। 

Also Read: Live Score

हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें