Mitchell Starc ने सीरीज में 31वां विकेट लेकर रचा इतिहास,टेस्ट में अनोखे World Record की बराबरी की
Australia vs England Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एशेज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। पांचवें दिन के खेल के दौरान स्टार्क ने जैकब बेथेल और जोश टंग को अपना शिकार बनाया और इसके साथ ही इतिहास रच दिया।
स्टार्क बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ की बराबरी की, जिन्होंने 93 मैच की 170 पारियों में 433 विकेट लिए। वहीं स्टार्क अभी तक 105 टेस्ट की 202 पारियों में 433 विकेट हासिल कर चुके हैं।
स्टार्क ने इस मुकाबले की पहली पारी में स्टार्क ने 2 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।
इस सीरीज में स्टार्क सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर रहे और उन्होंने पांच टेस्ट की दस पारियों में 31 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी में सात पारियों में 156 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक जड़े हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 30 या उससे ज्यादा विकेट और दो या उससे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं। इससे पहले जॉर्ज गिफेन, फ्रैंक फोस्टर, वीनू मांकड़ और रिची बेनॉड ने ही यह कारनामा किया था।
गौरतलब है कि पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 342 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने और 4-1 से सीरीज़ अपने नाम करने के लिए दूसरी पारी में 160 रनों का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क के अलावाऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने भी दूसरी पारी में तीन विकेट लिए, और दो इंग्लिश बल्लेबाजों को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा और एक विकेट माइकल नेसर के खाते में गया।