IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराकर लगाया जीत का चौका, साईं किशोर बने जीत के हीरो

Updated: Sun, Apr 21 2024 23:18 IST
Image Source: BCCI

आर साईं किशोर (R Sai Kishore) की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार (21 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 3 विकेट से हरा दिया। आठ मैच में यह गुजरात की चौथी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। 

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को 25 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। लेकिन फिर कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पारी को संभाला। गिल ने 29 गेंदों 35 रन और सुदर्शन ने 34 गेंदों में 31 रन बनाए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल तेवतिया ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेलकर टीम को 5 गेंद बाकी रहते हुए जीत दिला दी।

पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 3 विकेट, लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट, अर्शदीप सिंह औऱ कप्तान सैम कुरेन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 142 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 21 गेंदों में 35 रन और सैम कुरेन ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हरप्रीत बरार ने 12 गेंदों में 29 रन की तूफानी पारी खेली।

Also Read: Live Score

गुजरात के लिए साईं किशोर ने 4 विकेट, नूर अहमद और मोहित शर्मा ने 2-2 वितेट, वहीं  राशिद खान ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें