IPL 2024: राहुल ने उड़ाए सबके होश, हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से पकड़ा रहाणे का अद्भुत कैच, देखें Video

Updated: Tue, Apr 23 2024 20:03 IST
IPL 2024: राहुल ने उड़ाए सबके होश, हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से पकड़ा रहाणे का अद्भुत कैच, देखें (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 39वें मैच में लखनऊ के कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने चेन्नई के खिलाफ हवा में छलांग लगाते हुए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का एक हाथ से अद्भुत कैच लपक लिया। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

पारी का पहला ओवर करने आये हेनरी ने आखिरी गेंद रहाणे को आगे कि ओर डाली। वहीं रहाणे ने इस गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गयी और लखनऊ के कप्तान और विकेटकीपर राहुल ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच लपका। रहाणे 3 गेंद में मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। 

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। थोड़ी ओस है, हमने यहां ट्रेनिंग की है और थोड़ी ओस है जो प्रभाव डालेगी। विकेट थोड़ा धीमा है और उम्मीद है कि हम उनके बल्लेबाजों पर दबाव बना सकेंगे। (पिछली जीत पर) हमने तीनों पहलुओं में अच्छा खेला, लेकिन हमने रिजल्ट लखनऊ में छोड़ दिया है। हम जानते हैं कि चेन्नई चुनौतीपूर्ण है, हर कोई उनका उत्साहवर्धन करेगा। हमारे लिए वही टीम। क्राउड को शांत करने की ज़रूरत नहीं है, वे हमेशा अच्छे क्रिकेट को प्रोत्साहित करते हैं।"

Also Read: Live Score

चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ ने टॉस के समय कहा कि, "(टॉस पर) कुछ भी अलग नहीं है, लेकिन सिक्का उछालना एक ऐसी चीज़ है जिस पर मुझे काम करने की ज़रूरत है। मुझे लगता है कि मैं लगातार सात हार चुका हूं। बाद में कुछ ओस होगी, लेकिन आप कभी नहीं जानते कि विकेट आपको कैसे आश्चर्यचकित कर देगा। आपको बस वहां जाकर खुद को एक्सप्रेस करने की जरूरत है, अगर गेंद आपके एरिया में है तो बस उस पर अटैक करें। आशा है कि फाउंडेशन पहले से ही स्थापित हो जाएगी। टीम में एक बदलाव- रचिन रविंद्र की जगह डेरिल मिचेल आये है। तीन घरेलू मैच होना बहुत अच्छा है, लेकिन इसके लिए हमें कुछ टॉस जीतने होंगे। हालाँकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं या पहले गेंदबाजी, आपको जीतने के लिए यहां अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें