IPL 2024: रन मशीन कोहली ने दिखाई अपनी क्लास, 24.75 करोड़ के गेंदबाज पर जड़ दिया बेहतरीन छक्का, देखें Video
आईपीएल 2024 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़ दिया। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पारी का दूसरा ओवर करने आये मिचेल स्टार्क ने दूसरी गेंद स्लोवर ऑफ कटर लेग स्टंप की ओर डाली। कोहली ने इस पर बड़े प्यार से डीप स्क्वायर लेग पर फ्लिक करते हुए बेहतरीन छक्का जड़ दिया। कोहली ने इसके गेंद पर चौका भी जड़ दिया। स्टार्क ने अपने पहले स्पैल में डाले दो ओवर में 24 रन खर्च कर डाले जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे (24.75 करोड़) खिलाड़ी को शोभा नहीं देते।
कोलकाता के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. क्यूरेटर के साथ एक छोटी बातचीत हुई, उन्हें लगा कि गेंद भी स्पिन करेगी। (मनोबल) यह शानदार है, हर कोई जोश में है। हमें उसी गति को आगे बढ़ाना है। वर्तमान में रहना महत्वपूर्ण है। मेरी भूमिका एक एंकर की भूमिका निभाने की है। घातक गेंदबाजी लाइन-अप का होना हमेशा अच्छा होता है। वर्तमान में रहना जरूरी है। हमें यह देखना होगा कि हम शुरुआत का फायदा उठायें। गेंदबाजी - अनुकूल प्लेइंग इलेवन में आये है। मैं कन्फ्यूज हूं। मुझे दो टीमें दी गई हैं।
बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि, "हम भी गेंदबाजी करते। यह ताज़ा विकेट है, अच्छा विकेट दिखता है, आपको देखना होगा कि यह पहली पारी में कैसा खेलता है। सीजन की शुरुआत में क्लोज गेम होना महत्वपूर्ण है। सभी महान क्रिकेटर अडॉप्ट करते हैं, परिस्थितियों का आकलन करना महत्वपूर्ण है। हमें समर्थन और माहौल पसंद है। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।"
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता के इम्पैक्ट के खिलाड़ी: सुयश शर्मा, वैभव अरोरा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़।
Also Read: Live Score
बेंगलुरु के इम्पैक्ट के खिलाड़ी: महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह।