IPL 2024: दिल्ली की जीत में चमके कुलदीप और मैकगर्क, लखनऊ को चखाया 6 विकेट से हार का स्वाद

Updated: Fri, Apr 12 2024 23:18 IST
IPL 2024: दिल्ली की जीत में चमके कुलदीप और मैकगर्क, लखनऊ को चखाया 6 विकेट से हार का स्वाद (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार गेंदबाजी और डेब्यूटेंट जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के अर्धशतक की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। ये दिल्ली की 6 मैचों में दूसरी जीत थी। वहीं लखनऊ की 5 मैचों में ये दूसरी हार थी। ये आईपीएल में दिल्ली की लखनऊ के खिलाफ पहली जीत है।  

आईपीएल में लखनऊ ने अभी तक 13 मैचों में 160+ का स्कोर डिफेंड किया था। हालांकि 14वें मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्हें 160+ का स्कोर डिफेंड करते हुए हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में लखनऊ ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में क्विंटन डी कॉक की जगह दीपक हुड्डा को खिलाया। दिल्ली ने खलील अहमद की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अभिषेक पोरेल को खिलाया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 55(35) रन आयुष बदोनी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान केएल राहुल ने 39(22) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। अरशद खान 16 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

आयुष और अरशद ने आठवें विकेट के लिए 73* (42) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। एक समय लखनऊ का स्कोर 13 ओवर में 7 विकेट खोकर 94 रन था। इस साझेदारी की वजह से स्कोर यहाँ तक पहुंच पाया। ये आईपीएल के इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। 2 विकेट खलील अहमद के खाते में गए। एक-एक विकेट मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मैच को 18.1ओवर में 4 विकेट खोकर और 171 रन बनाकर जीत लिया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट जेक फ्रेजर-मैकगर्क के बल्ले से निकले। उन्होंने 35 गेंद में 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 31 में अर्धशतक जड़ दिया। 

कप्तान ऋषभ पंत ने 24 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। मैकगर्क और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 77 (46) रन की साझेदारी निभाई। पृथ्वी शॉ ने 22 गेंद में 6 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रवि बिश्नोई ने हासिल किये। एक-एक विकेट नवीन-उल-हक और यश ठाकुर को मिले। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद। 

दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार और प्रवीण दुबे। 

Also Read: Live Score

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा और मैट हेनरी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें