IPL 2024: गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ा स्टोइनिस का शतक, LSG ने CSK को 6 विकेट से दी मात

Updated: Tue, Apr 23 2024 23:41 IST
IPL 2024: गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ा स्टोइनिस का शतक, LSG ने CSK को 6 विकेट से दी मात (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के शतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में जब ये दोनों टीमें पहले भिड़ी थी तब  हारा था। ये इस मैदान पर आईपीएल में सबसे बड़ा सफल रन चेस है। चेन्नई की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी शतकीय पारी खेली थी लेकिन वो बेकार चली गयी। 

चेन्नई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अजिंक्य रहाणे की जगह शार्दुल ठाकुर को और लखनऊ ने यश ठाकुर की जगह देवदत्त पडिक्कल को खिलाया। इस मैच में लखनऊ को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन स्टोइनिस ने मुस्तफिजुर के ओवर में 6 4 4+no बॉल 4 सहित 19 रन बना डालें और लखनऊ ने चेन्नई को चेन्नई में ही हरा दिया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 108(60)* रन की शतकीय पारी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 66(27) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। ये इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है। 

गायकवाड़ और दुबे ने चौथे विकेट के लिए 104 (46) रन की साझेदारी निभाई। रविंद्र जडेजा ने 19 गेंद में 3 चौको की मदद से 16 रन का धीमा योगदान दिया। गायकवाड़ और जडेजा ने तीसरे विकेट के लिए 52 (39) रन जोड़े। चेन्नई की तरफ से 20वें ओवर की आखिरी गेंद एमएस धोनी ने खेली, जिस पर उन्होंने चौका मार दिया। लखनऊ की तरफ से आखिरी ओवर करने स्टोइनिस आये थे। मोहसिन खान, मैट हेनरी और यश ठाकुर लखनऊ की तरफ से एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने मैच को 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर और 213 रन बनाकर जीत लिया। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के बल्ले से निकले। उन्होंने 63 गेंद में 13 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंद में आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ दिया। निकोलस पूरन ने 15 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली। 

स्टोइनिस और पूरन ने चौथे विकेट के लिए 70(34) रन की साझेदारी निभाई। दीपक हुड्डा ने 6 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17* रन का योगदान दिया। स्टोइनिस ने दीपक के साथ 5वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 55(19)* रन जोड़े। केएल राहुल ने 14 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मथीशा पथिराना को मिले। एक-एक विकेट दीपक चाहर और मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाया। 

LSG की प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। 

CSK की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। 

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ। 

Also Read: Live Score

चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें