IPL 2024: अर्जुन ने मार्कस स्टोइनिस को डराने की कोशिश की, बल्लेबाज ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

Updated: Fri, May 17 2024 20:53 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे है। हालांकि इस मैच में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसके कारण उन पर जुर्माना लग सकता है। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को अपना गुस्सा दिखाया। वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे इस मैच में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर करने आये अर्जुन ने आखिरी गेंद मिडिल स्टंप पर इनस्विंगर डाली। स्टोइनिस ने इस गेंद पर आराम से डिफेंड किया। स्टोइनिस द्वारा गेंद का डिफेंड करने के बाद, 24 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंद उठाई और स्टंप्स और स्टोइनिस की ओर थ्रो करने की कोशिश की और साथ ही ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को घूरकर देखा। स्टोइनिस गेंदबाज के हावभाव से नाराज हो गए और उन्होंने अर्जुन पर चिल्लाया, जिस पर बल्लेबाज के प्रति उसके बर्ताव के लिए जुर्माना लगाया जा सकता था।

टॉस जीतने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक ने कहा कि, "हम गेंदबाजी करेंगे। वानखेड़े में पीछा करना बेहतर है। शाम को यह और भी अच्छा हो जाता है। यह हमेशा बैज के लिए खेलने, गौरव के लिए खेलने के बारे में है - ये सभी शब्द ग्रुप में महत्वपूर्ण हैं। हम जानते हैं कि हम कहां खड़े हैं लेकिन सीजन का अंत अच्छा क्रिकेट खेलकर करना हमेशा सराहनीय रहेगा। यह हमें शायद वहां जाने और खुद को एक्सप्रेस करने की अधिक आज़ादी देता है।"

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान। 

मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोहित शर्मा, टिम डेविड, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी। 

Also Read: Live Score

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें