हार्दिक पांड्या IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे, लेकिन RCB को दिया अपना 17.50 करोड़ का खिलाड़ी

Updated: Mon, Nov 27 2023 09:33 IST
Image Source: Google

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।  मुंबई ने रविवार (26 नवंबर) को देर शाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ उनका ट्रड पूरा किया। मुंबई ने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को ट्रेड किया, जिससे 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन से पहले पर्स बढ़ सके। हालांकि हार्दिक के ट्रेड को लेकर दोनों फ्रेंचाइजी ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 

टाइटंस के पर्ज में 15 करोड़ रुपये का इजाफा होगा, जो हार्दिक पांड्या की सैलेरी थी, इसके अलावा मुंबई अलग से ट्रांसफर फीस देगी जिसका खुलासा आईपीएल को करना होगा। आपसी समझौते के आधार पर टाइटंस ट्रांसफर फीस का 50 प्रतिशत पैसा हार्दिक को देगी। 

सभी फ्रेंचाइजी को रविवार को पांच बजे तक अपने रिटेन औऱ रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान करना था। जब लिस्ट जारी हुई तो हार्दिक टाइटंस और ग्रीन मुंबई के रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे। लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों का ट्रेड पूरा किया गया। 

आईपीएल के नियमों में अनुसार एक सीजन के खत्म होने के एक महीने बाद ट्रेडिंग विंडो खुलती है और ऑक्शन के एक हफ्ते पहले तक खुली रहती है। ऑक्शन के बाद अगले सीजन के शुरू होने से एक महीने पहले तक ट्रेडिंग विंडो खुली रहती है। इसलिए फिलहाल 12 दिसंबर तक टीमें खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती है क्योंकि अगले सीजन का ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है। 20 दिसंबर से आईपीएल 2024 शुरू होने से एक महीने पहले तक फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकेंगी। 

मुंबई ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिससे उसका पर्स 15.25 करोड़ रुपये हुए और हार्दिक को ट्रेड करने के लिए 15 करोड़ की दरकार थी। हार्दिक को ट्रेड करने के बाद मुंबई के पास ऑक्शन के लिए बहुत कम पर्स बचता। लेकिन ग्रीन को आरसीबी को ट्रेड करने के बाद मुंबई के पर्स में 17.50 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।  

बता दें कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने हार्दिक को अपने साथ जोड़ा था। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीती। दूसे सीजन में भी फाइनल तक का सफर तय किया। हार्दिक के अलग होने के बाद अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल गुजरात के नए कप्तान बनने की रेस में हैं। 

Also Read: Live Score

हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस से ही अपने आईपीएल करियर की शुरूआत की थी। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2015 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 10 लाख रुपये में खरीदा थआा। वह 2015,2017, 2019 और 2020 में मुंबई की आईपीएल ट्रॉफी जीत का हिस्सा रहे। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस को चार खिलाड़ी रिटेन करने थे। मुंबई ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर के हार्दिक को रिलीज कर दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें