IPL 2024: हवा में उछलते हुए वढेरा ने हुड्डा का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें Video

Updated: Fri, May 17 2024 23:55 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस के नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का शानदार कैच लपका। वहीं गेंदबाजी पीयूष चावला कर रहे थे। इस मैच में लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर खड़ा किया। 

पीयूष चावला ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। दीपक ने इस गेंद पर स्लाइस किया। गेंद बैकवर्ड पॉइंट की ओर गई, जहां नेहल तैनात थे। ऐसा लग रहा था कि गेंद उनके ऊपर से जा रही है लेकिन उन्होंने उछलते हुए दोनों हाथों से एक शानदार कैच लपक लिया। कैच लेने के समय नेहल वढेरा पीठ के बल गिर गए और घायल हो गए। वह बेहद दर्द में दिख रहे थे चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। दीपक ने 9 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन बनाये। 

पूरन ने लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 5 चौको और 8 छक्कों की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।कप्तान राहुल ने 41 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने 22 गेंद में 5 चौको की मदद से 28 रन का योगदान दिया। आयुष बदोनी ने 10 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाये। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने अपनी झोली में डालें। 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान। 

मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोहित शर्मा, टिम डेविड, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी। 

Also Read: Live Score

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें