IPL 2024: राजस्थान की हार से पॉइंट्स टेबल में CSK को हुआ नुकसान, इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह से छिनी पर्पल कैप

Updated: Fri, May 03 2024 07:42 IST
Image Source: BCCI

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुरुवार (2 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी (नाबाद 76), ट्रैविस हेड (58) और हेनरिक क्लासेन (नाबाद 42) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए।

इसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गवाकर 200 रन के आंकड़े तक पहुंची। राजस्थान के लिए रियान पराग (77) और यशस्वी जायसवाल (57) ने तूफानी अर्धशतक जड़े। रोवमैन पॉवेल (27) ने भी शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।

 

CSK को हुआ नुकसान

हैदराबाद की टीम दस मैच में छठी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम का नेट रनरेट +0.072 हो गया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को नुकसान हुआ है, टीम टॉप 4 से बाहर होकर पांचवें नंबर पर आ गई है। 

हार के बावजूद राजस्थान टेबल में टॉप पर बनी हुई है। 10 मैच में राजस्थान की यह सिर्फ दूसरी हार है और टीम का नेट रनरेट +0.622 हो गया है। 

ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास

ऑरेंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के सिर सजी है। गायकवाड़ के 10 मैच में 63.63 की औसत से 509 रन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। विराट कोहली कोहली 10 मैच में 500 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

Also Read: Live Score

जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर पर्पल कैप पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने कब्जा कर लिया है। नटराजन ने अभी तक 8 मैच में 15 विकेट झटके हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें