IPL 2024: मुंबई के डेब्यूटेंट वुड ने की बड़ी हिमाकत, गेंदबाजी करते हुए कर डाला रोहित को इग्नोर, देखें वायरल Video

Updated: Sun, Mar 24 2024 21:48 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से तेज गेंदबाज ल्यूक वुड (Luke Wood) ने अपना डेब्यू किया। हालांकि लीग के अपने पहले ही मैच में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने गेंदबाजी  करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इग्नोर कर दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 का स्कोर खड़ा किया। 

यह घटना दूसरे ओवर में हुई जब ल्यूक वुड आईपीएल का अपना पहला ओवर फेंक रहे थे और तीसरी गेंद के बाद लेग साइड पर तैनात रोहित शर्मा पिच पर कूद गए और गेंदबाज का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी ओर आए। हालाँकि, वुड ने रोहित पर कोई ध्यान नहीं दिया और गेंद उठाई और अपने रनअप की ओर चले गए जिसके कारण सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे है कि उन्होंने रोहित को नजरअंदाज किया है। क्या ये मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की वजह से हुआ है। हालाँकि, क्रिकेट में यह काफी स्वाभाविक है जहां गेंदबाज को फील्डरों द्वारा लगातार प्रोत्साहित किया जाता है और जरूरी नहीं कि गेंदबाज को जवाबी कार्रवाई करनी पड़े। 

गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल ने 22 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किये। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 2 विकेट चटकाए। पीयूष चावला एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन। 

Also Read: Live Score

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें