IPL 2024: RCB ने गुजरात को 4 विकेट से दी मात, पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार (4 मई) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हरा दिया। 11 मैच में यह आरसीबी की चौथी जीत है और पॉइंट्स टेबल में टीम सातवें नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले आरसीबी सबसे नीचे दसवें नंबर पर थी।
मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत तूफानी रही और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर 5.5 ओवर में 92 रन की साझेदारी की। डु प्लेसिस ने 23 गेंदों में 64 रन और कोहली ने 27 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद अगले 25 रन के अंदर छह विकेट गिर गए। दिनेश कार्तिक ने 21 रन और स्वप्निल सिंह ने 15 रन की नाबाद पारी खेलकर आरसीबी को जीत की दहलीज पार कराई। जिसके दम पर आरसीबी ने 13.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की।
गुजरात के लिए जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट और नूर अहमद ने 2 विकेट हासिल किए।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 19.3 ओवर में 147 रन बनाए। शाहरुख खान ने 24 गेंदों में 37 रन, राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों में 35 रन, वहीं डेविड मिलकर ने 20 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।
आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजकुमार विशाक ने 2-2 विकेट, कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।