IPL 2024: RCB ने पंजाब को 60 रन से हराते हुए किया प्लेऑफ की रेस से बाहर

Updated: Thu, May 09 2024 23:48 IST
IPL 2024: RCB ने पंजाब को 60 रन से हराते हुए किया प्लेऑफ की रेस से बाहर (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (VIrat Kohli) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन फील्डिंग के दम पर पंजाब किंग्स को 60 रन से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी ज़िंदा है जबकि पंजाब बाहर हो गयी है। पंजाब ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में विदवथ कवेरप्पा की जगह जितेश शर्मा को और बेंगलुरु ने रजत पाटीदार की जगह यश दयाल को खिलाया। 

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 92(47) रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। पाटीदार ने 23 गेंद में 3 चौको और 6 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली और पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 76(32) रन की साझेदारी निभाई। 

कैमरून ग्रीन ने 46(27) रन की पारी खेली। गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। कोहली और ग्रीन ने चौथे विकेट के लिए 92 (46) रन की साझेदारी की। दिनेश कार्तिक ने अंत में 18(7) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। हर्षल पटेल ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। डेब्यूटेंट विदवथ कवेरप्पा 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। एक-एक विकेट कप्तान सैम करन और अर्शदीप सिंह के खाते में गया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 17 ओवर में 181 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। राइली रूसो ने 27 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रूसो ने 21 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। शशांक सिंह ने 19 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली।

Also Read: Live Score

रूसो और शशांक ने तीसरे विकेट के लिए 36(19) रन जोड़े। जॉनी बेयरस्टो ने 16 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। रूसो और बेयरस्टो ने दूसरे विकेट के लिए 65 (31) रन की साझेदारी की। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 3 मोहम्मद सिराज ने लिए। 2-2 विकेट लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा ने लिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें