IPL 2024: बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Updated: Mon, Mar 25 2024 19:17 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है। आईपीएल इतिहास में आज पहली बार होली पर मैच खेला जा रहा है। 

आरसीबी के कप्तान प्लेसिस ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह काफी अच्छा विकेट दिखता है लेकिन हमारी टीम जिस तरह से तैयार है उसके कारण भी। लड़के सीज़न के लिए उत्साहित हैं। क्रिकेट के किसी भी गेम में आपके पास विकेटों के ग्रुप नहीं हो सकते और हमें इसमें सुधार करना होगा। एक ही टीम और रिप्लेसमेंट बदलने पर एक या दो विकल्प।"

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस के समय कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करते लेकिन अब पहले बल्लेबाजी का इंतजार कर रहा हूं। हमने पहले गेम में बहुत सारी सही चीजें कीं और इसीलिए हम जीत की ओर बढ़े। हमें प्रत्येक खेल में सुधार करते रहना होगा। प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव किया है।"

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। 

पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अर्शदीप सिंह, राइली रूसो, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा। 

Also Read: Live Score

बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें