IPL 2024: दुबे ने निकाली यश की हेकड़ी, गेंदबाज के ओवर में लगा डाली छक्कों की हैट्रिक, देखें Video

Updated: Tue, Apr 23 2024 21:52 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) के ओवर में छक्कों की हैट्रिक बना दी। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन का स्कोर बनाया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था।  

पारी का 16वां ओवर करने आये यश ने दूसरी गेंद फुल पैड की ओर डाली। दुबे ने इस गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इसके बाद यश ने तीसरी गेंद ऑफ कटर आउटसाइड ऑफ डाली। दुबे ने इस गेंद पर भी पुल करते हुए डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का मार दिया। यश ने चौथी गेंद दुबे को स्लॉट में डाल दी और उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मार दिया। इसी के साथ दुबे ने छक्कों की हैट्रिक लगा दी। 16वें ओवर में कुल 1 6 6 6 0 0 सहित 19 रन बने। 

शिवम ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। दुबे आईपीएल में सीएसके के लिए 1,000 रन बनाने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। वह ड्वेन स्मिथ से भी आगे निकल गए, जिन्होंने सुपर किंग्स के लिए 965 आईपीएल रन बनाए थे। शिवम दुबे ने इस मैच में 27 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको और 7 छक्कों की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद में 12 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन की शतकीय पारी खेली। गायकवाड़ और दुबे ने चौथे विकेट के लिए 104 (46) रन की साझेदारी की। मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर लखनऊ की तरफ से एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। 

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ। 

Also Read: Live Score

चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें