IPL 2024: हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से करारी मात देते हुए की रिकॉर्ड्स की बारिश

Updated: Wed, May 08 2024 23:07 IST
IPL 2024: हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से करारी मात देते हुए की रिकॉर्ड्स की बारिश (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। SRH ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 160+ का सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया। इस बड़ी जीत से हैदराबाद ने रिकॉर्ड्स की भी बारिश कर दी जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है। 

IPL में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए जीतना (100+ लक्ष्य)

62- SRH बनाम LSG, हैदराबाद, 2024 (लक्ष्य: 166)

57- DC बनाम पंजाब किंग्स, ब्रैबोर्न, मुंबई, 2022 (लक्ष्य: 116)

48- डेक्कन चार्जर्स बनाम MI, नवी मुंबई, 2008 (लक्ष्य: 155)

IPL में पहले 10 ओवर के बाद सबसे बड़ा स्कोर

167/0 (9.4) SRH बनाम LSG, हैदराबाद, 2024

158/4 SRH बनाम DC, दिल्ली, 2024

148/2 SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024

141/2 MI बनाम SRH, हैदराबाद, 2024

IPL में सर्वाधिक 20 गेंद के अंदर 50 रन

3- जेक फ्रेजर-मैकगर्क

3- ट्रैविस हेड

2- सुनील नारायण 

2- कायरन पोलार्ड 

2- ईशान किशन

2- केएल राहुल

100 रन की साझेदारी के लिए सबसे कम गेंदें (IPL)

30- ट्रैविस हेड - अभिषेक शर्मा बनाम DC, दिल्ली, 2024

34- ट्रैविस हेड - अभिषेक शर्मा बनाम LSG, हैदराबाद, 2024

36- हरभजन सिंह- जे सुचित बनाम पंजाब, वानखेड़े, 2015

36- क्रिस लिन- सुनील नारायण बनाम RCB, बेंगलुरु, 2017

IPL में पावरप्ले के अंदर सर्वाधिक 50+ स्कोर

6- डेविड वॉर्नर 

4- ट्रैविस हेड - सभी आईपीएल 2024 में

3- सुनील नारायण

3- क्रिस गेल

आईपीएल मैच में पावरप्ले के कुल योग में सबसे अधिक अंतर

80 LSG(27/2) बनाम SRH(107/0) हैदराबाद, 2024

69 GT(23/3) बनाम RCB(92/1) बेंगलुरु, 2024

65 RCB(40/3) बनाम KKR(105/0) बेंगलुरु, 2024

59 MI(31/3) बनाम CSK(90/0) वानखेड़े, 2015 

SRH के लिए सबसे तेज 50 (IPL)

16 गेंद- अभिषेक शर्मा बनाम MI, हैदराबाद 2024

16 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम DC, दिल्ली 2024

16 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम LSG, हैदराबाद 2024

18 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम MI, हैदराबाद 2024

Also Read: Live Score

57वें मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर टांगा। हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को बिना विकेट खोये 9.4 ओवर में 167 रन बनाकर जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से ट्रैविस हेड ने 30 गेंद में 8 चौको और 8 छक्कों की मदद से 89* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें