IPL 2024 से पहले आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल, शाहबाज अहमद को किया ट्रेड

Updated: Sat, Nov 25 2023 22:01 IST
IPL 2024 SRH RCB trade Mayank Dagar and Shahbaz Ahmed (Image Source: Google)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने एक खिलाड़ी को ट्रेड करके सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। क्रिकबज की खबर के अनुसार आरबीसी ने शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को ट्रेड कर मयंक डागर (Mayank Dagar) को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। 

डागर को हैदराबाद ने पिछले साल 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था, वहीं शाहबाज को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 2.40 करोड़ खर्च कर के अपने साथ जोड़ा था। 

डागर हैदराबाद के लिए पिछले सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और तीन मैच में सिर्फ एक विकेट लिया। वहीं शाहबाज का भी सीजन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने आईपीएल 2023 में पांच पारी में 1 विकेट लिया और बल्लेबाजी में 6 पारी में 42 रन बनाए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भी वह अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। 

इसके अलावा यह भी खबर है कि आईपीएल के आगामी सीजन से पहले आरसीबी वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को टीम से रिलीज कर सकती है। बता दें की आरसीबी ने एंडी फ्लावर को अपना नया हेड कोच बनाया है, जो पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ थे। 

वहीं हैदराबाद ने डेनियल विटोरी को नया कोच नियुक्त किया है और टीम ऑक्शन से पहले हैरी ब्रूक को रिलीज कर सकती है। ब्रूक को पिछले सीजन हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा औऱ 11 मैच में 190 रन बनाए, जिसमें नाबाद 100 रन की पारी शामिल थी। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें