IPL 2025: मार्करम-मार्श ने दिखाई दमखम, लेकिन मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने लखनऊ को 159 पर रोका

Updated: Tue, Apr 22 2025 21:13 IST
Image Source: X

IPL 2025 के 40वें मुकाबले में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 159/6 रन बनाए। ऐडन मार्करम (52 रन) और मिचेल मार्श (45 रन) ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मुकेश कुमार (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। अब दिल्ली के पास जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य है।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के 40वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।

लखनऊ के लिए ऐडन मार्करम और मिचेल मार्श ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले में टीम का कोई विकेट नहीं गिरने दिया और पहले 6 ओवर में 51 रन जोड़ दिए। ऐडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन की मजबूत साझेदारी निभाई।

हालांकि 10वें ओवर में लखनऊ को पहला झटका लगा जब दुष्मंथा चमीरा ने ऐडन मार्करम (52 रन) को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इसके बाद 12वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने निकोलस पूरन (9 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया।

लखनऊ की पारी को सबसे बड़ा नुकसान 14वें ओवर में हुआ। मुकेश कुमार ने इस ओवर में दो बड़े विकेट चटकाए। पहले अब्दुल समद (2 रन) को कैच आउट कराया और फिर मिचेल मार्श (45 रन) को बोल्ड कर दिया।

आयुष बडोनी ने 21 गेंदों में 36 रन की तेज पारी खेली, लेकिन 20वें ओवर में मुकेश कुमार ने उन्हें और फिर ऋषभ पंत (0 रन) को बोल्ड कर दिल्ली को मजबूत बढ़त दिला दी।

दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और दुष्मंथा चमीरा को 1-1 सफलता मिली। कप्तान अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए। अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला है।

इस मैच के लिए टीमें
दिल्ली कैपिटल्स:
अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा।
इम्पैक्ट: जैक फ्रेजर मैगर्क, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय।

Also Read: LIVE Cricket Score

लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान और प्रिंस यादव।
इम्पैक्ट: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जकी, हिम्मत सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें