मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए इस धाकड़ ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल, Champions Trophy में था साउथ अफ्रीका टीम में

Updated: Sun, Mar 09 2025 08:30 IST
Image Source: Google

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  2025 के लिए चोटिल लिजाड विलियम्स (Lizaad Williams) की जगह साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश(Corbin Bosch) को टीम में शामिल किया है। विलियम्स घुटने की चोट के कारण आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं।

विलियम्स इस चोट के चलते ही इस साल SA20 लीग में भी नहीं खेल पाए थे और अब आईपीएल के लिए भी फिट नहीं हो पाए हैं। मुंबई ने 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है, जो उनका बेस प्राइस था। 

बॉश को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। इस साल के SA20 में वह MI केप टाउन का हिस्सा था। उन्होंने आठ मैचों में 11 विकेट लिए हैं, जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ़ 19 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। बॉश को हाल ही में पेशावर ज़ालमी द्वारा 2025 सीज़न के लिए पाकिस्तान सुपर लीग ड्राफ्ट में भी चुना गया था, जो 11 अप्रैल से 18 मई तक चलेगा, जबकि IPL सीज़न 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा। 

यह पहली बार नहीं है जब बॉश आईपीएल में शामिल होंगे। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े थे औ फिऱ नाथन कुल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए। हालांकि उन्हें लीग में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। 

इंटरनेशनल स्तर पर बॉश ने 2024 में बॉक्सिंग डे पर पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में अपना टेस्ट डेब्यू किया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ ही जोहान्सबर्ग में वनडे करियर की शुरूआत की। बॉश चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा थे, उन्हें चोटिल एनरिक नॉर्खिया की जगह भी शामिल किया गया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कॉर्बिन 2014 में ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली साउथ की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने फाइनल में 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। कॉर्बिन ने 86 टी-20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 विकेट लिए हैं और बल्ले से 81 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें