IPL 2025: चेपॉक में पंजाब का पलटवार, चेन्नई की घर में लगातार 5वीं हार, प्लेऑफ की उम्मीद टूटी
Match highlights: IPL 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम(Chepauk) में खेला गया, जहां पंजाब किंग्स(PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को 4 विकेट से हराकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर छलांग लगा ली। चेन्नई को इस हार के साथ प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक रूप से बाहर होना पड़ा और टीम तालिका में आखिरी पायदान पर बनी रहेगी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत लड़खड़ाती रही। टीम ने 48 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर सैम करन (88 रन, 47 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) और डेवाल्ड ब्रेविस (32 रन) ने 78 रनों की साझेदारी की। करन ने अपने IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और चेन्नई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
हालांकि 19वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने धमाका कर दिया। उन्होंने दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक पूरी की। चहल ने 3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए और चेन्नई को 190 रन (19.2 ओवर) पर समेट दिया।
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत सधी हुई रही। प्रियांश आर्य (23 रन) जल्दी आउट हुए, लेकिन प्रभसिमरन सिंह (54 रन, 36 गेंद) और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय साझेदारी की।
प्रभसिमरन के आउट होने के बाद अय्यर ने पारी को संभाले रखा और 41 गेंदों में 72 रन (5 चौके, 4 छक्के) की कप्तानी पारी खेली। अंतिम ओवरों में शशांक सिंह (23 रन) ने अहम योगदान दिया। पंजाब ने 19.4 ओवर में 194/6 बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।
गेंदबाजी में चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि खलील अहमद और जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने अंकतालिका में दूसरे स्थान पर छलांग लगा ली। चेन्नई को इस हार के साथ प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक रूप से बाहर होना पड़ा और टीम तालिका में आखिरी पायदान पर बनी रहेगी।