Hardik Pandya के पास इतिहास रचने का मौका, IPL 2025 के क्वालीफायर-2 में तोड़ सकते हैं कीरोन पोलार्ड का महारिकॉर्ड

Updated: Sun, Jun 01 2025 13:51 IST
Hardik Pandya

Hardik Pandya Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रविवार, 1 जून को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने बैट से धमाल मचाकर महान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के पास आईपीएल में 20 ओवर में बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की रिकॉर्ड लिस्ट में कीरोन पोलार्ड को पछाड़ने का मौका है।

सबसे पहले ये जान लीजिए कि हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में 20वें ओवर में बैटिंग करते हुए अब तक 131 गेंदें खेली हैं और इस दौरान 32 छक्के जड़े हैं। यहां से अगर वो पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 में 20वें ओवर में बैटिंग करते हुए 2 छक्के जड़ देते हैं तो वो कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ते हैं और इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

गौरतलब है कि कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में 20वें ओवर में बैटिंग करते हुए 33 छक्के जड़ने का कारनामा किया है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर महेंद्र सिंह धोनी का नाम दर्ज है जिन्होंने 20वें ओवर में 189 बॉल खेलते हुए 72 छक्के ठोके।

बात करें अगर आईपीएल 2025 में हार्दिक के प्रदर्शन की तो वो टूर्नामेंट में 14 मैच की 11 इनिंग में लगभग 26 की औसत और 168 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाने में कामियाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 12 छक्के जड़े। इसके अलावा हार्दिक ने मौजूदा सीजन MI के लिए 33 ओवर गेंदबाज़ी भी की जिसके दौरान उन्होंने 323 रन देते हुए 13 विकेट झटके।

ये भी जान लीजिए कि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स में से जो भी क्वालीफायर-2 जीतेगी वो मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खिताबी जंग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ती नज़र आएगी।

क्वालीफायर-2 के लिए ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, रिजर्ड ग्लीसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: LIVE Cricket Score

इम्पैक्ट प्लेयर - अश्विनी कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें