IPL 2025 के शेड्यूल की घोषणा, KKR और RCB के बीच होगा सीजन का पहला मैच

Updated: Sun, Feb 16 2025 18:32 IST
Image Source: Google

IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है और इस सीजन पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन के बाद पहली बार केकेआर औऱ आरसीबी की टीम पहला मैच खेलेगी। 

इसके अलावा आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को ईडन गार्डन्स में ही होगा। इससे पहले 2013 और 2015 में भी यहां फ़ाइनल खेला जा चुका है। नॉकआउट स्टेज में पहला क्वालीफायर 20 मई को औऱ एलिमिनेटर 21 मई को होगा, दोनों मुकाबलों की मेजबानी हैरदाराबद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम करेगा। दूसरा क्वालीफायर कोलकाता में ही खेला जाएगा। 

सीजन का पहला डबल हैडर रविवार (23 मार्च) को होगा, जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस की टक्कर होगी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आईपीएल 2025 कुल 65 दिन चलेगा, जिसमें 74 मैच खेले जाएंगे। पूरे सीज़न में 12 डबल हेडर खेले जाएंगे। कुल 13 वेन्यू में सभी मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सभी 10 टीमों के मुख्य घरेलू मैदानों के अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला का नाम भी शामिल है।

दस टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें ग्रुप 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स औऱ पंजाब किंग्स हैं, वहीं ग्रुप 2 में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों से तथा दूसरे ग्रुप की एक टीम से - सीडिंग द्वारा निर्धारित - दो बार भिड़ेगी। दूसरे ग्रुप की अन्य चार टीमों से एक बार भिड़ेंगे, जिससे कुल 14 लीग मैच होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें